बाज़ार में पर्व को लेकर बढ़ी चहलकदमी
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न बाजारों में धनतेरस की धुम रही। लोग आज के दिन क्षमता अनुसार खरीदारी करते है। ऐसे तो सभी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है लेकिन आभूषण और बर्तनों की दुकान में ज्यादा भीड़ हो रही है। इसके साथ ही मोटर गाड़ियों के शोरुम में भी लोग नई गाड़ी की खरीददारी करते देखे जा रहे है। जिले के विभिन्न स्वर्णाभूषण दुकानदार ज्वेलरी की खरीददारी पर कई तरह के ऑफर भी दे रहे है। स्वर्णाभूषण दुकानदारों के अनुसार सोना-चांदी के भाव में तेजी के बावजूद बिक्री अच्छी है।
दुकानदारो ने बताया कि ग्राहक आ रहे हैं और खरीददारी भी कर रहे है। हालांकि, चाइनीज ब्रांड मोबाइल की बिक्री ज्यादा है। ऑनलाइन का असर रिलेट दुकानदारों पर नहीं पड़ रहा है क्योंकि ऑनलाइन से सस्ता रिटेल दुकानों में मोबाइल मिल रहा है। इसलिए ग्राहक खरीदारी कर रहे है।दरअसल,हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार देवता और असुरों के समुद्र मंथन के दौरान कार्तिक मास के त्रयोदशी तिथि को हाथों में पीतल का कलश लिए भगवान धन्वन्तरि प्रकट हुए थे। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार भगवान धन्वन्तरि श्री विष्णु के अंशावतार है। दुनिया को चिकित्सा विज्ञान से अवगत कराने के लिए भगवान विष्णु ने धन्वन्तरि अवतार लिया था। भगवान धन्वन्तरि के प्रकट होने के उपलक्ष्य में कार्तिक मास कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है। इस दिन लोग ज्वेलरी और बर्तन के अलावा अन्य सामानों की खरीदारी करते है।