AMIT LEKH

Post: तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश का चयन पुरस्कार के लिए किया गया

तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश का चयन पुरस्कार के लिए किया गया

मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग के निदेशक सुमन कुमार के पत्र के आलोक में सरकारी सेवक पुरस्कार योजना 22/23 के लिए यह पुरस्कार स्वीकृत हुआ है

मिथिलेश कुमार झा
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। जिला के तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजंय कुमार का चयन 10 हजार रुपए के पुरस्कार के लिए किया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग के निदेशक सुमन कुमार के पत्र के आलोक में सरकारी सेवक पुरस्कार योजना 22/23 के लिए यह पुरस्कार स्वीकृत हुआ है। संजय कुमार पूर्व में वीरपुर व्यवहार न्यायालय में एसीजेएम के पद पर कार्यरत थे एव यहाँ से प्रोन्नति के उपरांत सुपौल में अपर सत्र एव जिला एव सत्र न्यायाधीश द्वितीय के पद पर कार्यरत हुए। जो वर्तमान समय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय में सचिव के पद पर तैनात है। उनके पुरस्कार प्राप्ति के लिए नाम की धोषणा होने पर अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार वीरपुर के पैनल अधिवक्ता प्रभाकर सिंह, कमलेश कुमार, सुबोध कुमार, एस पी मंडल, गिरीश प्रसाद गुप्ता, जय गणेश सिंह,केदार कुमार यादव, अधिवक्ता मुनेश्वर सिंहः, अशोक झा, कौशलेंद्र कंठ आदि ने हर्ष ब्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Comments are closed.

Recent Post