



ब्वायलर फटने से हो गई थी मज़दूर की मौत
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। विगत 24 मार्च को बेतिया विधानसभा क्षेत्र के सेनुअरिया गांव के निवासी पप्पु दास, पिता का नाम भुट्टू दास, जो कि अफ्रीकी देश कैमरून में प्रवासी मजदूर के तौर पर एक कंपनी में कार्यरत थे। ब्वायलर फटने से उनकी दुखद मृत्यु हो गयी।
घटना के पश्चात विदेश मंत्रालय को मेल ट्वीट और अन्य संचार माध्यमों से पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के द्वारा शव को भारत लाने और मृतक को उचित मुआवजा देने के संबंध में प्रयास किया गया। इस संबंध में स्थानीय जिला प्रशासन को भी घटना से अवगत कराया गया था। अथक प्रयास के फलस्वरूप आज शव को बेतिया, सेनुअरिया लाया गया है। मृतक के परिजनों को दुख की घड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अपनी संवेदना प्रकट की। शव को भारत लाने में विदेश मंत्रालय और कैमरून में भारतीय दूतावास के द्वारा मिले सहयोग के लिए उन्होंने एस. जयशंकर जी का आभार प्रकट किया है।