भक्तों ने विदाई गीत पर थिरकते हुए लक्ष्मी माता को दी विदाई
न्यूज़ डेस्क, मण्डल न्यूज़
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुआर के तेरह चार पुल पर सोमवार को मां लक्ष्मी के भक्तों ने विदाई गीत पर थिरकते हुए मां लक्ष्मी की विदाई कर प्रतिमाओं को नदी और नहरो में विसर्जन कर मंगल कामना की।
आप को बता दें कि बहुआर के तेरह चार पुल नारायणी गंडक नहर में मां लक्ष्मी प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ जिस में तेरह चार पुल पर देर शाम तक मां लक्ष्मी का विसर्जन का सिलसिला चलता रहा।
बहुआर के तेरह चार पुल जहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकार अनिरुद्ध कुमार निचलौल थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह तथा बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल मय फोर्स सुबह से शाम तक अपने जवानों को लेकर तैनात रहे।