AMIT LEKH

Post: विभिन्न जगहों में सर्पदंश से तीन लोग जख्मी अस्पताल में चल रहा है ईलाज

विभिन्न जगहों में सर्पदंश से तीन लोग जख्मी अस्पताल में चल रहा है ईलाज

सर्पदंश पीड़ितों का अनुमंडल अस्पताल किया जा रहा उपचार 

न्यूज़ डेस्क, सुपौल न्यूज़

संतोष कुमार

अमिट लेख 

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। प्रखण्ड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर तीन लोग सर्पदंश से जख्मी हो गए। जिसे परिजनों के सहयोग से त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

जहां ड्यूटी तैनात डॉक्टर  बी एन पासवान के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। सर्पदंश पीड़ित में जदिया थाना क्षेत्र के रजगांव वार्ड नंबर 2 निवासी अशोक यादव यादव उम्र 52 वर्ष,राजेश्वरी ओपी के चरणे निवासी रितु कुमारी उम्र 14 वर्ष त्रिवेणीगंज और नगर परिषद क्षेत्र के बघला वार्ड नंबर 9 निवासी अजय कुमार उम्र 9 वर्ष शामिल है। अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. बीएन पासवान ने बताया कि तीनों सर्पदंश पीड़ित का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Recent Post