AMIT LEKH

Post: सुगौली सीओ का रिश्वत लेते विडियो वायरल

सुगौली सीओ का रिश्वत लेते विडियो वायरल

जिला प्रशासन ने जाँच के लिए बनाई कमिटी

न्यूज़ डेस्क ,पूर्वी चंपारण 
दिवाकर  पाण्डेय

-अमिट लेख 
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिला के सुगैली आंचल कार्यालय में दाखिल खारिज में रिश्वत की खेल का वीडियो वायरल हो रहा है। वाइरल वीडियो में एक युवक सीओ व डाटा ऑपरेटर पर दाखिल खारिज के लिए 20 हज़ार रूपया मांगने और 8 हज़ार रूपया अग्रिम देने के बाद बाकी रुपया नही देने पर आवेदन रिजेक्ट करने का बात कहा जा रहा है। युवक अधिकारी द्वारा दाखिल खारिज में 20 हज़ार रुपया डाटा ऑपरेटर को देने को कहने का आरोप लगा रहा है। वहीं डाटा ऑपरेटर को 20 में 8 हज़ार अग्रिम देने के बाद बाकी रुपया नही देने पर आवेदन रिजेक्ट करने का आरोप लगा रहा है।अमिट लेख  इसकी पुष्टि नही करता है।

जिला प्रशासन ने जाँच के लिए बनाई कमिटी

जिला प्रशासन ने त्वरित करवाई करते हुए वाइरल वीडियो के जांच के लिए तीन सदस्यी कमिटी के गठन किया है।जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की युवक का लगाया गया आरोप सत्य है या असत्य है.सुगौली अंचल में सीओ के ट्रांसफर होने के बाद से आरओ के प्रभार में चल रहा है।

क्या कहते हैं अधिकारी

जिला अपर समाहर्ता राजस्व प्रशाखा ने बताया की  वाइरल वीडियो मामले में संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय कमिटी के गठन किया है .जिसमे सदर एसडीओ ,डीसीएलआर चकिया व डीसीएलआर सदर मोतिहारी को जांच कमिटी बनाया गया है। एडीएम के पत्र में लिखा गया है कि सुगौली सीओ द्वारा दाखिल खारिज में अवैध रूप से पैसा की मांग करने का वीडियो वायरल हुआ है ।

Recent Post