कानून व्यवस्था,बॉर्डर सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त रखने व तस्करी को रोकने के लिए समय-समय पर होती है पेट्रोलिंग
न्यूज़ डेस्क, मण्डल ब्यूरो
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)।निचलौल अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी यूपी पुलिस तथा मित्र देश नेपाल राष्ट्र के नेपाली एपीएफ फोर्स के संयुक्त जवानों द्वारा पैदल फ्लैग मार्च किया गया। एसएसबी समवाय पथलहवा निरीक्षक राज कुमार गौड़ ने बताया कि तस्करी पर विराम लगाने के लिए पैदल मार्च किया गया भारत नेपाल सीमा में प्रवेश करने पर बाइक की तलाशी भी लिया गया।
बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि कानून व्यवस्था व बॉर्डर सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए भारत नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या497/1 पर एसएसबी व नेपाली पुलिस एपीएफ फोर्स के संयुक्त जवानों के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया गया खुला बॉर्डर होने के कारण दोनों देश के लोग बिना रोक-टोक के आर पार आते जाते हैं इसका फायदा कभी-कभी तस्कर उठाने का प्रयास करते हैं तस्करी को रोकने के लिए समय-समय पर पेट्रोलिंग होता रहता है जिससे लोगों में सुरक्षा की अनुभूति होती है।
इसी क्रम में बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल, अमरेश राय, अंकित यादव, एसएसबी बीओपी पथलहवा निरीक्षक राज कुमार गौड़, मुख्य आरक्षी प्रेमनाथ, आरक्षी असीम राय,तथा एपीएफ फोर्स नेपाल राष्ट्र समवाय उपनिरीक्षक पदम बहादुर सलामी, मन बहादुर वीके,नायक कृष्णा बहादुर गुरुग, महवीर थारु, पूर्ण बहादुर कुमाल, सहित आदि जवान मौजूद रहे।