तीन अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। विगत 8 नवम्बर को नम्र फाइनेन्स लिमिटेड, बेतिया के फिल्ड ऑफिसर से हुई लूट का बेतिया पुलिस ने उध्भेदन कर लिया है।इसकी जानकारी देते हुए बेतिया एसपी अमरकेश डी. ने बताया कि विगत 8 नवम्बर को मुफ्फसिल थानान्तर्गत गिद्धौरा मोड के पास शाम करीब 07:00 बजे मोटरसाईकिल सवार 04 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा नम्र फाइनेन्स लिमिटेड, बेतिया के फिल्ड ऑफिसर को
घेरकर हथियार के बल पर 2,00,000/- रूपया लूट लिया गया था। वही बुधवार को संध्या गश्ती के दौरान समय शाम करीब 7 बजे बेतिया मोतिहारी रोड स्थित गिद्धौरा मोड़ से थोड़ा पहले एक काले रंग के पल्सर मोटरसाईकिल के साथ तीन आदमी खड़े थे, जो पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे। शक के आधार पर उक्त तीनों व्यक्तियों को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। पूछताछ के क्रम में उक्त तीनों व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः निर्भय राम, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता – जयराम राम सा० – सेनुवरिया, वार्ड नं0-12, अफजल आलम, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता नुर मोहम्मद मियाँ, सा०-घोरठ टोला नानोसती, वार्ड नं.-01 दोनो थाना मझौलिया, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया एवं अनिल गुप्ता उर्फ कैण्डी, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता- बनारसी लाल गुप्ता, सा०- बमनधवई, थाना- हरसिद्धि, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी बताया।
तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्तियों के पास से 01 देशी कट्टा, 05 जिन्दा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल, 02 मोबाईल एवं 10,700 /- रूपया नगद बरामद किया गया। इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-752/2023, दिनाक 15.11.2023, धारा- 412/ 414/ 467/ 488 / 471/34 भा० द०वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पूछताछ में उक्त पकड़ाये तीनो अपराधकर्मियों द्वारा दिनांक 08.11.2023 को नम्र फाइनेन्स कर्मी के साथ घटित लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। लूट की घटना के दिन घटनास्थल से बरामद चप्पल की पहचान अनिल गुप्ता उर्फ कॅण्डी द्वारा की गयी है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के विरूद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।