AMIT LEKH

Post: पुलिस ने ऑनलाईन ठगी का किया सफल उद्भेदन

पुलिस ने ऑनलाईन ठगी का किया सफल उद्भेदन

एक गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क ,पूर्वी चंपारण 
दिवाकर पाण्डेय

-अमिट लेख

मोतिहारी ( जिला ब्यूरो )। पूर्वी चम्पारण साईबर थाना की पुलिस ने ऑनलाईन ठगी के मामले का सफल उद्भेदन करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मोतिहारी साईबर थाना मे दर्ज कांड सं.13 / 23 की जॉच एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए साइबर अपर थानाध्यक्ष पु नि उपेन्द्र कुमार को आवश्यक निर्देश दिया गया।जिसके आलोक में मोतिहारी साईबर थाना द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर ठगी हुए रूपये का डिजीटल माध्यम से स्थानान्तरण होने वाले खाते की पहचान की गयी।उक्त खाता आईसीआईसीआई बैंक भोजपुर शाखा का चिन्ह्रित किया गया।वही जॉच के दौरान इस खाते में बिहार के अन्य जिलों से हुए कई संदिग्ध लेन-देन की बात प्रकाश में आयी। मोतिहारी साईबर थाना ने पुअनि अनिल कुमार, सहार थाना,भोजपुर व सिपाही प्रिंस कुमार, साईबर थाना मोतिहारी के सहयोग से उक्त खाता धारक गोविन्द राम, थाना- सहार, जिला-भोजपुर (आरा)को गिरफ्तार कर लिया गया।उसके खाते से होने वाले जमा निकासी पर रोक लगाते हुए ठगी हुए रूपये की बरामदगी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Recent Post