



पकड़िया छठ घाट पर सोमवार को अहले सुबह बैलून गुब्बारा फुलाने वाला गैस टंकी फट जाने से 9 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए और देखते ही देखते घाट पर भगदड़ मच गई
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़िया छठ घाट पर सोमवार को अहले सुबह बैलून गुब्बारा फुलाने वाला गैस टंकी फट जाने से 9 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए और देखते ही देखते घाट पर भगदड़ मच गई तथा कोहराम मच गया।

आनन फानन में सभी घायलों को इलाज हेतु चनपटिया पीएचसी में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज हेतु जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया।

बताया जाता है गंभीर रूप से घायलों में सूरज कुमार 30 वर्ष पिता श्रीकांत साह चनपटिया वार्ड नंबर 7 की मौत हो गई, जबकि चनपटिया वार्ड नंबर 3 निवासी रोशन कुमार 14 वर्ष पिता स्वर्गीय विनोद प्रसाद की दोनों पैर की हड्डी टूट जाने के कारण उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।

वही बाकी घायलों की चिकित्सा जीएमसी बेतिया एवं चनपटिया पीएचसी में की जा रही है। घायलों में बेतिया निवासी प्रशांत कुमार शर्मा 17 वर्ष पिता अरुण कुमार शर्मा, चनपटिया वार्ड नंबर 3 निवासी विशाल कुमार 8 वर्ष पिता संतोष चौधरी , चनपटिया निवासी अंकित कुमार 7 वर्ष पिता संजय साह,

चनपटिया निवासी पप्पू कुमार 13 वर्ष पिता रोशन कुमार , चनपटिया वार्ड नंबर 8 दुर्गा मंदिर निवासी पल्लवी कुमारी 15 वर्ष पिता विजय प्रसाद एवं किरण कुमारी 14 वर्ष पिता लालबाबू प्रसाद तथा चनपटिया निवासी विशाल कुमार 17 वर्ष पिता लाल बाबू साह सोनी शामिल है।