गौनाहा प्रखंड अंतर्गत मुरली भरहवा गांव में आस्था का छठ पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
ठाकुर रमेश शर्मा
– अमिट लेख
रामनगर, (विशेष ब्यूरो)। गौनाहा प्रखंड अंतर्गत मुरली भरहवा गांव में आस्था का छठ पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें तमाम माताएं और बहाने उपस्थित रहे। सभी ने बड़े ही श्रद्धा मन से मां छठ का पूजन एवं व्रत किया। वहीं श्रीराम नवयुवक पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यहां पर हमारा जो गांव है मुरली भरहवा यह चंपारण की पावन धरती में से एक है। यहीं पर पंडित राजकुमार शुक्ला जी का घर है, यहां हम लोग हिंदू और मुस्लिम एक समान होकर एक भाईचारे में हम लोगों ने बड़े ही हर्ष उल्लास से आस्था का छठ पर्व मनाया है। इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारे माता, बहने एवं तमाम ग्रामवासियों का रहा। कमेटी ने बताया कि गौनाहा थाना का भी योगदान हमारी पूजा में रहा है। थाना प्रभारी विनोद यादव जी का विशेष आभार रहा, इन्होंने शांतिपूर्ण रूप से पूजा को संपन्न कराया। अपने सुरक्षा कर्मियों को भेज कर कमेटी, ग्रामवासी, शासन और प्रशासन का बहुत आभार व्यक्त करती है। वहीं मौके पर अध्यक्ष मुन्ना सोनी, अध्यक्ष लखु साहनी, सचिव बंधन शर्मा, उपसचिव संतोष शर्मा, संदीप साह, मनीष शर्मा, प्रमेश साह, दिलीप शर्मा चितरंजन शर्मा, बलिंदर सहनी दिनेश सहनी, दिनेश शर्मा, भोली सहनी, हरिकांत साह, निरंजन कुमार, रवि रंजन कुमार, सुजीत कुमार, सुभलेश कुमार, रवि कुमार, राजेश शर्मा आदि गणमान्य लोग एवं कमेटी के सभी सदस्यगण उपस्थित रहें।