AMIT LEKH

Post: बाइक सवार अपराधियों ने गोली दाग पैक्स अध्यक्ष से लूटा साढ़े तीन लाख

बाइक सवार अपराधियों ने गोली दाग पैक्स अध्यक्ष से लूटा साढ़े तीन लाख

पैक्स अध्यक्ष को गोली मारकर, अपराधियों ने लूटा 3.50 लाख

फुल लदी ट्रक जो ओवरलोडिंग में फंसी थी, उसे छुड़ाने पैसा लेकर आरा जा रहे थे

दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने फायर झोंक लूट लिए रुपये, ज़ख़्मी हालत में मोतिहारी में चल रहा उपचार

एसपी मोतिहारी के निर्देश पर एसआईटी टीम गठित कर अपराधियों की हो रही धड़-पकड़,

सदर डीएसपी ने बताया कि घटना की सूचना पर पूरे जिले की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

रामबालक राम
– अमिट लेख
मोतिहारी, (पूर्वी चम्पारण)। मोतिहारी जिला के कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधव के पास सोमवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष सह ट्रकऑनर को गोली मारकर साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए। जख्मी ट्रक मालिक का इलाज मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर कोटवा तथा डुमरियाघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सदर डीएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बदमाशों के पीछे दौड़ी है। बताया गया है कि चिरैया थाना के अहिरौलिया गांव निवासी ट्रक मालिक सह पैक्स अध्यक्ष संजय राय अपने एक दोस्त ट्रक ऑनर पवन गुप्ता के साथ नैनो कार से आरा जा रहे थे। आरा में उनकी फूलों से लदी एक ट्रक ओवरलोडिंग में पकड़ी गई थी। उसे छुड़ाने के लिए जुर्माना की राशि लेकर घर से निकले थे। जैसे ही दोनों बेलवा के पास पहुंचे, दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए पहले हवा में एक राउंड फायरिंग की। फिर संजय को गोली मारी और कैश लेकर फरार हो गए । सदर डीएसपी ने बताया कि घटना की सूचना पर पूरे जिले की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है । फिलहाल संजय राय खतरे से बाहर हैं।

Comments are closed.

Recent Post