नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत एस.एस.बी. ने दिया निःशुल्क प्रशिक्षण
न्यूज़ डेस्क ,पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
-अमिट लेख
मोतिहारी(जिला ब्यूरो)। सीमा सुरक्षा बल कैम्प अठमोहन (71 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मोतिहारी) के द्वारा श्री के.सी. विक्रम उप-महानिरीक्षक स.सी.ब. पटना की अध्यक्षता में पंचायत भवन विशुनपुर- में सीमावर्ती क्षेत्रों के गरीब और बेरोजगार चयनित युवकों के लिए चलाये जा रहे 20 दिवसीय मोटर मैकेनिक प्रशिक्षण और महिला सशक्तिकरण के लिए 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण के समापन समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के दौरान श्री विक्रम उप-महानिरीक्षक ने सभी प्रशिक्षुओं को बताया कि भारत सरकार के द्वारा समय-समय पर सीमा के युवक व युवतियों के कौशल विकाश हेतु ऐसे रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण सशस्त्र सीमा बल के माध्यम से दिया जाता रहा है जिससे सभी बेरोजगार ग्रामीण इसका लाभ उठा कर अपने को स्वालंबी बना रहे है l इस प्रशिक्षण में सीमावर्ती क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीण आकर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करते है और रोजगार अपनाते है l कार्यक्रम में उपस्थित श्री राजा राम पासवान ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा कराए जा रहे ऐसे प्रशिक्षणों के माध्यम से सभी ग्रामीणों का कौशल विकास हो रहा है, लोग सीमा पर गलत कार्यो को छोड़कर अपने को अच्छे कार्यो में निहित कर रहे है और लोग स्वालंबी बन रहे है साथ ही उससे व्यवसायिक लाभ भी प्राप्त कर रहे है l वहीं स्थानीय थाना प्रभारी झरोखर श्री शशि भूषण शर्मा ने भी एस.एस.बी. के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण के द्वारा यहाँ की बेरोजगार युवको को रोजगार प्राप्त हो रहा है l कार्यक्रम के अंत मे श्री विक्रम उप- महानिरीक्षक, श्री प्रफुल्ल कुमार कमांडेंट, श्री राजा राम पासवान बी.डी.ओ. बनकटवा, श्री अंसल श्रीवास्तव सहा. कमान्डेंट, श्री शशि भूषण शर्मा एस.एच.ओ. झरोखर, स्थानीय मुखिया विशुनपुर श्री मनोज जैशवाल, सरपंच कोरैया शशिनंदन, सरपंच कवैया दिनेश कुशवाहा अन्य गणमान्य व्यक्तियो के द्वारा संयुक्त रूप से सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण प्रत्र दिया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया l स्थानीय मुखिया व सम्मानित प्रतिनिधियों के द्वारा एस. एस. बी. के द्वारा कराये गए इस प्रशिक्षण की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है ।