AMIT LEKH

Post: पताही में महिला का सिर कटा शव बरामद

पताही में महिला का सिर कटा शव बरामद

इलाके में मचा हड़कम्प

न्यूज़ डेस्क , पूर्वी चंपारण

दिवाकर पाण्डेय

-अमिट लेख 
मोतिहारी (जिला ब्यूरो )। शिवहर एवं पूर्वी चम्पारण दो जिलो की सीमां पर जिहुली एवं अम्बा घाट के समीप पुल के नीचे एक सिर कटा महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला के शव से उसका सिर गायब है। ग्रामीणों ने शनिवार को सिर कटा शव जिहुली घाट पर बना पुल के नीचे देखा। तत्पश्चात इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला ब्लैक प्लाजो, स्वेटर तथा बाएं पैर में पायल पहनी हुई थी। पिपराही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया गया है। सिर कटा शव मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष पिपराही चंदन कुमार एवं थानाध्यक्ष पताही संजीव कुमार के बीच सीमा को लेकर काफी बातचीत की गई तथा अंततः ग्रामीणों के सहयोग से निर्णय हुआ कि यह पताही थाना का ही मामला है। लिहाजा पताही थानाध्यक्ष संजीव कुमार के द्वारा महिला के कटे सिर की तलाश एवं उसकी शिनाख्त की खोजबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तयपरीक्षण के लिये भेज दिया गया है। मौके पर पताही थानाध्यक्ष संजीव कुमार के साथ धीरेंद्र सिंह, जिहुली सरपंच रितेश कुमार, वार्ड सदस्य निर्मल कुमार सिंह, दीपू सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Recent Post