दो की हालत गंभीर
गृहस्वामी पति पत्नी छत से कुद बचाये जान
न्यूज़ डेस्क ,पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
-अमिट लेख
मोतिहारी ( जिला ब्यूरो) । पूर्वी चम्पारण जिला के घोड़ासहन स्टेट बैंक के पास एक घर में भीषण आग लग गई। इस आग में घर के अंदर सो रहे एक ही परिवार के सात लोग झुलस गए। इसमें तीन की मौत हो गई है। महादेवा निवासी सुबोध पंडित के घर में आग लग गई है। इस आग से घायल होकर सुबोध पंडित और उनकी पत्नी ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई। मरने वालों में सुबोध का बेटा पतोहू और बेटी शामिल हैं। सुबोध काठमांडू में बिजनेस का काम करता है। शनिवार की सुबह सभी लोग परिवार सहित काठमांडू जाने वाले थे लेकिन उससे पहले ही वह हादसे का शिकार हो गए। किरायेदार ने घर के ग्राउंड फ्लोर में गोदाम बनवा रखा था।
इस गोदाम में प्लास्टिक की कुर्सियां रखी हुई थी। बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। फायर ब्रिगेड को इस घटना की जानकारी दी गई। आनन-फानन में पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। घटना स्थल पर एसडीओ, डीएसपी समेत अन्य अधिकारी कैंप कर रहे हैं। यह घटना देर रात की है। लगने से करीब दो दर्जन लोग पूरी तरह से झुलस गए थे। इस हादसे के बाद पूरे इलाके मे हड़कंप मच गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पखनहिया के वार्ड नम्बर 2 में स्थित अच्छे लाल साह के आवासीय घर में गैस सिलेंडर लीक हो रहा था जिसके बाद सिलेंडर को घर से बाहर निकाल दिया गया। फिर कुछ देर बाद सिलेंडर को वापस घर में ले जाकर गैस जलाई गई। इसके बाद आग लग गई। धीरे-धीरे यह आग पूरे घर में फैल गई और यह दर्दनाक हादसा हुआ।