



– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र स्थित कनघुसरी निवासी अमृता देवी ने कदमहिया निवासी दो लोगों पर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। अमृता देवी ने थाने को दिए आवेदन में बताया कि कदमहिया के रामाज्ञा गिरी और चंदन गिरी मेरे बेटे मेघनाथ गिरी को बहला-फुसला कर प्रदेश कमाने के लिए ले गए थे। जब हमलोगों को यह बात पता चली तो जब मेरा लड़का घर आया तो सारी बात हमलोगों को बताया। अब ये लोग हम लोगो से यह कहते हुए मारपीट करते हैं कि तुम्हारे बेटे के ऊपर हमारा बहुत खर्चा हो गया है। बतादें की अमृतादेवी ने रामाज्ञा गिरी और चंदन गिरी पर मारपीट और इसी क्रम में ब्लाउज फाड़ने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।