जदिया -त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग पर तमकुल्हा चौक के निकट सोमवार को अनियंत्रित होकर टेंपो पलट जाने से टेंपो पर सवार सन पापड़ी फैक्ट्री मलिक की मौत हो गई
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। जदिया -त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग पर तमकुल्हा चौक के निकट सोमवार को अनियंत्रित होकर टेंपो पलट जाने से टेंपो पर सवार सन पापड़ी फैक्ट्री मलिक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है। सड़क हादसे में मौत पश्चिम बंगाल के मुरसीदबाद जिले के बेलडंगा थाना क्षेत्र निवासी शुखचंद उम्र 35 वर्ष की हुई। मृतक अररिया जिले के रानीगंज बाजार में सनपापड़ी फैक्ट्री संचालित कर आजीविका चला रहे थे। सोमवार को जब वह टेंपो में सनपापड़ी लेकर त्रिवेणीगंज जा रहा था। तभी जदिया थाना क्षेत्र के तमकुल्हा चौक के निकट उसका टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। वह सड़क पर गिर गया और घायल हो गया। जिसे एम्बुलेंस से त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पर जदिया थाना पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.बीएन पासवान ने बताया कि बताया कि टेंपो के पलटने से मौत हो गई।