AMIT LEKH

Post: बगीचे के पेड़ में बच्चे का लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी

बगीचे के पेड़ में बच्चे का लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी

विगत तीन दिनों से लापता था 14 वर्षीय किशोर

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। रामनगर थाना क्षेत्र के रतन पुरवा चिमनी भट्ठा के समीप बगीचे में पेड़ से लटका हुआ बच्चे का शव बरामद हुआ है । किशोर का पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि विगत तीन दिनों से लापता क़रीब 14 वर्षीय किशोर बादल कुमार यादव के रूप में मृतक की पहचान की गई है।

बतादें की पूरी घटना रामनगर के रत्नपुरवा वार्ड 04 के बदरुद्दीन खान के बगीचे की है जहां आम के पेड़ पर लटका हुआ शव देखकर हड़कंप मच गया। लिहाजा इसकी सुचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है । पुलिस पोस्टमार्टम समेत आगे की कार्रवाई में जुटी है । इधर मृतक के बाबा अकलू यादव ने बताया कि चार दिन से बादल घर से नाराज़ होकर चला गया था आज सुबह पुलिस को शिकायत की गई इसी बीच दिन में शव बरामद होने के बाद परिजनों व ग्रामीणों के होश उड़ गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी बात को लेकर घर वालों से बादल नाराज़ चल रहा था जिसने इसी नाराज़गी में ज़िद पूरी नहीं होने को लेकर फंदे से पेड़ में लटककर आत्महत्या कर ली है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका सही पता चल सकेगा कि आत्महत्या है या हत्या क्योंकि पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं ज़ारी किया गया है ।

Recent Post