AMIT LEKH

Post: विशेष अभियान वज्र के तहत कांड संख्या 661/23 के अभियुक्तों की हुई गिरफ़्तारी

विशेष अभियान वज्र के तहत कांड संख्या 661/23 के अभियुक्तों की हुई गिरफ़्तारी

गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को भेजा गया जेल

 न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुरुद्ध कुमार के निर्देश में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 संख्या 661/23 धारा 147, 323, 307, 506, भादवि से संबंधित नामजद अभियुक्तगण अविनाश पटेल पुत्र विनोद पटेल निवासी बरवाकृपाल  थाना निचलौल जनपद महराजगंज शेषनाथ मोदनवाल पुत्र गोपाल मोदनवाल निवासी सिरौली थाना निचलौल महराजगंज कार्तिक पटेल पुत्र सत्येंद्र पटेल निवासी रौतार थाना निचलौल महराजगंज अमित चौधरी पुत्र राजकुमार चौधरी निवासी पिपराकाजी थाना निचलौल महराजगंज ओमकार अग्रहरि पुत्र गुड्डू अग्रहरी निवासी चमनगंज थाना निचलौल महराजगंज की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह थाना निचलौल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था

गठित टीम के अथक प्रयास के बाद मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 19 दिसम्बर 2023 को उपरोक्त अभियुक्तगणों को कस्बा निचलौल से गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक विधि कारवाई करते हुए अभियुक्त गण उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम शितलापुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज कुमार यादव व हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल पंकज यादव,कॉन्स्टेबल विनय गुप्ता, कांस्टेबल संदीप गौतम, कांस्टेबल श्याम बहादुर गौड़,कांस्टेबल श्यामसुंदर यादव, उपस्थित रहे।

Recent Post