बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना पर हुई चर्चा
न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल
तैयब अली चिश्ती
महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा धमऊर ,मटरा पंचायत भवन में मिशन वात्सल्य योजना के तहत ग्राम बाल कल्याण एवं सरक्षण समिति की बैठक ग्राम प्रधान पन्नालाल पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा निचलौल के बाल संरक्षण कार्यकर्ती साधना ने बताया कि आज ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की इस वित्तीय वर्ष की चतुर्थ बैठक आयोजित है।
जिसमें बैठक में बच्चों के हितों के बारे में चर्चा किया गया। साथ ही साथ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं पर चर्चा किया गया। श्रवण कुमार ने इस दौरान बाल विवाह, बाल श्रम पर भी चर्चा करते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। इस गांव में बाल हेल्प डेस्क संचालन, सुरक्षित पलायन रजिस्टर पर जोर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय मटरा के प्रधानाध्यापक मिथिलेश पटेल ने शिक्षा पर फोकस करते हुए बच्चों को नियमित स्कूल भेजने एवं गुड पैरेटिग पर फोकस किया। एस एस बी 22 वीं बटालियन के प्रभारी जयन्ता घोष ने बाल अपराध रोकने पर जागरूक किया। ग्राम प्रधान पन्नालाल पासवान ने अपने गांव में बाल हितैषी गांव बनाने पर जोर दिया। सभी सदस्यों ने उपरोक्त मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आगे अपने गांव को बाल हितैषी होने पर जोर दिया। बैठक में बाल प्रतिनिधि शिवम, रोशनी, आंगनवाड़ी, अभिभावक, पंचायत सहायक सहित, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा – निचलौल के श्रवण कुमार, छेदी प्रसाद , साधना उपस्थित रहे। बैठक का समापन छेदी प्रसाद के धन्यवाद से हुई।