AMIT LEKH

Post: चित्रांश समिति के द्वारा जरूरतमंद बेसहारा लोगो के बीच किया गया कंबल वितरण

चित्रांश समिति के द्वारा जरूरतमंद बेसहारा लोगो के बीच किया गया कंबल वितरण

स्वर्गीय धर्मनाथ प्रसाद सिन्हा और स्वर्गीय ओमप्रकाश श्रीवास्तव के स्मृति दिवस मनाया

न्यूज़ डेस्क,भोजपुर

अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)

अमिट लेख

भोजपुर ।  चित्रांश समिति के द्वारा जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के बीच बढ़ते सर्दी से बचने हेतु प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिवगंज मोती टोला स्टेशन व बस स्टैंड में असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया चित्रांश समिति के अभिभावक स्वर्गीय धर्मनाथ प्रसाद सिन्हा और स्वर्गीय ओमप्रकाश श्रीवास्तव के स्मृति में कंबल वितरण का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्री तारकेश्वर शरण सिन्हा ने कहा कि चित्रांश समिति हर साल कंबल वितरण का आयोजन करता है क्योंकि कड़ाके की सर्दी में हमारा दायित्व बनता है कि हम समाज के जरूरतमंदों की सेवा करें ताकि उनको कड़ाके की ठंड में राहत मिल सके वहीं संस्था के सह सचिव निर्मल कुमार सुधीर ने कहा कि चित्रांश समिति सालों भर कोई ना कोई सार्थक और जन उपयोगी कार्य करता है इसके पहले हम लोगों ने जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया था और आज सर्दी से बचने के लिए सैकड़ो लोगों को कंबल वितरण किया जा रहा है आगे भी यह अभियान चलता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन आईएमए की सचिव डॉक्टर शालिनी सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर रमेश सिन्हा ने किया कंबल वितरण कार्यक्रम में आनंद मोहन सिन्हा कोषाध्यक्ष यमुना प्रसाद डॉ प्रतीक कुमार डॉ राजीव रंजन डॉ बाला जी डॉ आर आर कुमार डॉ विवेक राज शंकर सिन्हा टीम सहाय संतोष सहाय के अलावा चित्रण समिति के डॉ एन सिन्हा जीतू चंद्रवंशी डॉ राजीव रंजन महासचिव सत्येंद्र स्नेही सचिव सूरज कुमार श्रीमती कुंदन सिन्हा और यूथ फॉर सेवा के प्रदेश संयोजक पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार  रिंकू जी रणधीर कुमार उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post