AMIT LEKH

Post: देश परिभ्रमण के बाद चम्पारण के रोगियों को ठीक करने पहुंचे प्रख्यात काली कंबल वाले बाबा

देश परिभ्रमण के बाद चम्पारण के रोगियों को ठीक करने पहुंचे प्रख्यात काली कंबल वाले बाबा

चकिया में 27 दिसम्बर तक होगा आसाध्य रोगों का ईलाज

पहले काली कंबल वाले बाबा दिखते थे सोशल मिडिया पर अब दस दिनों तक दिखेगें  चकिया में

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया प्रखंड मुख्यालय स्थित एसआरएपी कॉलेज के पास चीनी मिल की खाली पड़े भूमि पर प्रख्यात काली कंबल वाले बाबा द्वारा 10 दिवसीय रोग निवारण शिविर लगाया गया है । शिविर के प्रथम दिन ही नेपाल, हरियाणा समेत बिहार के अलग-अलग जिले से थके हारे रोगियों की भीड़ उम्र पड़ी। दूर दराज से आए विभिन्न रंगों से ग्रसित मरीजों को देख स्थानीय लोगों का होश फाख्ता हो रहा था।किसी ने अपने जवान बेटे-बेटियों को तो कोई अपने माता-पिता तो कोई अपने अबोध बच्चे को कंधे पर लाद कर तो कोई अन्य माध्यम से यहां तक पहुंचे थे।

काली कंबल वाले चमत्कारिक बाबा पूर्व निर्धारित समय अनुसार शिविर में पहुंचे तथा सर्वप्रथम मंच पर मां काली की तैल चित्र को रख भक्ति भाव से आरती की गई तथा मां काली के जय घोष के बाद बाबा पहले पैरालिसिस रोग से ग्रसित मरीजों की कतार में गए तथा ग्रसित मरीजों को अपने विद्या अनुसार देखा एवं चमत्कारिक कंबल भी ओढ़ाया उसके बाद असर यह हुआ की बहुत सारे मरीज जिसको किसी तरह लाद कर यहां लाए थे वैसे बेजान एवं अपाहिज चलने लगे मरीजों पर रहस्यमयी चमत्कार देख मौजूद लोगों ने बाबा के नाम गगन भेदी नारा लगाने लगे। साथ ही मरीजों को सुकून मिला तो परिजनों के आंखों में उत्साह चमक उठी एवं माथे पर विश्वास की लकीरें उभरने लगी।वहीं शिविर के मुख्य आयोजन कर्ता समाजसेवी एवं वीआईपी नेता मनोज साहनी ने बताया कि पूर्व मैं भी रोग ग्रस्त था तथा बाबा के आशीर्वाद से ठीक हुआ तो मन में शहर में शिविर लगाने की जिज्ञासा बढ़ने लगी क्योंकि इधर के बहुत सारे मरीज जो बाबा से मिलने के लिए दुर दराज नहीं जा सकते थे। लोगों को बाबा के चमत्कार का लाभ मिल सके इस लिए बाबा से यहां रोग निवारण शिविर लगाने का आग्रह किया तो बाबा ने स्वीकृति दे दी। अपने अन्य सहयोगी चंदन सिंह, पवन सर्राफ , रवि सिंह व संदीप कुमार आदि के सहयोग से शिविर लगाया गया जो आगे 27 दिसंबर तक चलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल शर्मा सुरेन्द्र साह आदि ने अहम भूमिका निभाई।

Recent Post