AMIT LEKH

Post: आत्महत्या की प्रवृत्ति जैसे सामाजिक समस्या नई पीढी़ में बड़ी कुरीति : डा० नगमा जमीर

आत्महत्या की प्रवृत्ति जैसे सामाजिक समस्या नई पीढी़ में बड़ी कुरीति : डा० नगमा जमीर

युवाओं में बढ़ते आत्महत्या पर गोष्ठी का आयोजन

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के तत्वाधान में बढ़ती हुई आत्महत्या की प्रवृत्ति जैसे सामाजिक समस्या पर एक चिंतन संगोष्ठी का आयोजन बरियारपुर स्थित होटल के सभागार में किया गया। परिचर्चा की शुरुआत करते हुए फोरम अध्यक्ष बीरेंद्र जालान ने सबों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि के रूप में मनोचिकित्सक डॉक्टर नगमा जमीर एवं आर्ट ऑफ लिविंग के अनुभवी प्रशिक्षक आनंद कुमार मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। संगोष्ठी के संयोजक अंगद कुमार सिंह ने विषय प्रवेश कराते हुए पर चर्चा के मुद्दे पर सामाजिक चिंता व्यक्त की एवं सबको अपनी जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया।

इस संगोष्ठी की आयोजन में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे और उन लोगों ने भी इस व्यापक और गंभीर समस्या पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया। सभा की शुरुआत में सिटीजन फोरम के संरक्षकद्वय श्रीप्रकाश चौधरी एवं शशिकला देवी के संबोधन के बाद ख्वाब फाउंडेशन के मोटीवेटर मुन्ना कुमार ने कहा कि आत्महत्या की प्रवृत्ति युवाओं में ज्यादा पाई जाती है और मूल रूप से उन्हें स्ट्रेस को सहने की शक्ति का अभाव है। शहर के प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता ने सुसाइड को एक मेंटल डिजीज बताया कि कोई व्यक्ति आत्महत्या करता है तो इस प्रवृत्ति के पीछे वह कम से कम 20 बार तक आत्महत्या करने के बारे में सोचता है और हमें अपने जीवन शैली में बदलाव लाना चाहिए।

Comments are closed.

Recent Post