AMIT LEKH

Post: जिलाधिकारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पहुंचे पकड़ीदयाल

जिलाधिकारी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पहुंचे पकड़ीदयाल

जिलाधिकारी ने किया अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : जिलाधिकारी मोतिहारी द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पकड़ीदयाल अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में निबंधन कार्यालय, भूमि सुधार विभाग , निर्वाचन कार्य सहित अन्य कार्यालय के क्रियाकलापों को उन्होंने स्वयं देखा एवं संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित आमजन से मिलकर उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना एवं समस्या शीघ्र निदान हेतु संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , भूमि सुधार उपसमाहर्ता ,अवर निबंधन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं कर्मिंगण उपस्थित थे ।

Recent Post