AMIT LEKH

Post: जिला इंटेलिजेंस कमेटी की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिला इंटेलिजेंस कमेटी की समीक्षा बैठक सम्पन्न

मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने वालों पर रखेगें पैनी नजर

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : पूर्वी चम्पारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सोरभ जोरवाल की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित जिला इंटेलिजेंस कमेटी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र को चिन्हित किए जाने संबंधी प्रस्ताव जिला इंटेलिजेंस कमेटी से जानकारी प्राप्त कर एक्सपेंडिचर सेंसिटिव कांस्टीट्यूएंसी चिन्हित किया जाना है ।

प्रायः चुनाव के दौरान कई अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दल, मतदाताओं को तरह-तरह के प्रलोभन देते हैं तथा कानून द्वारा निर्वाचन व्यय हेतु निर्धारित सीमा से अधिक खर्च करते हैं, इन पर निगरानी रखना आवश्यक है ।अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय सीमा पर ऐसे स्थान को चिन्हित कर नाका/ पोस्ट बनाकर 24 x 7 अनुश्रवण किया जाएगा, जहां से अवैध नगद, लीकर ,ड्रग्स ,नारकोटिक्स ,फेक करंसी, फॉरेन करंसी, नोट आदि आवागमन संभावित है ।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर क्षेत्र में अवैध नगद, ड्रग्स, लीकर ,नारकोटिक्स आदि की आवागमन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, एलडीएम,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक ,सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।

Recent Post