AMIT LEKH

Post: गेंदबाजी के दम पर हवाई अड्डा टीम विजयी

गेंदबाजी के दम पर हवाई अड्डा टीम विजयी

गुरूवार को क्रिकेट एकेडमी टीम व कनौजिया क्रिकेट एकेडमी होगी आमने-सामने

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : इसीडीसीए के तत्वावधान में स्थानीय गाँधी मैदान ग्राउंड-3 पर चल रहे मलय बनर्जी(पुलक दा) स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के पहले मुकाबले में हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब मोतिहारी ने रक्सौल क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में 72 रन से हरा दिया।इसीडीसीए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया की टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब मोतिहारी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 131/10 रन का एक अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया।टीम के ओर से बल्लेबाज ने 30 रन व अयान ने 16 रन बनाए।रक्सौल क्रिकेट क्लब के गेंदबाज सजंय व गौरव ने क्रमशः 3 व 2 विकेट लिया।जवाब में खेलने उतरी रक्सौल क्रिकेट क्लब की टीम हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब के गेंदबाज रितिक(मैन ऑफ द मैच) के 5 विकेट व हिमांशु के 3 विकेट के सामने बुरी तरह से लड़खड़ा गई तथा टीम 13 ओवर में सिर्फ 59/10 रन के स्कोर पर ही सिमट गई।टीम के ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नही छू पाया।मैच में अम्पायर की भूमिका में मो.तैयब व इब्राहीम लोधी रहे। वही रेहान ने स्कोरर की भूमिका निभाया।रितिक(हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब) को उसके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी.के.स्पोर्ट्स के सौजन्य से बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम व इसीडीसीए सचिव रवि राज ने संयुक्त रूप से दिया।वही दूसरे मुकाबले में चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब ब्लू की टीम मैदान में समय टर्न-अप नही हो पाई जिसके चलते एस. सी.क्रिकेट एकेडमी को वॉक-ओवर मिल गया।मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल भी दो मैच खेले जाएंगे।सुबह 9 बजे चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब का मुकाबला यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी से होगा वही दोपहर 12:30 बजे ब्रावो क्रिकेट एकेडमी की टीम कनौजिया क्रिकेट एकेडमी के सामने होंगी।

Recent Post