AMIT LEKH

Post: नौतन : नहर किनारे झाड़ी से तीस वर्षीय युवक की लाश बरामद

नौतन : नहर किनारे झाड़ी से तीस वर्षीय युवक की लाश बरामद

नौतन थाना क्षेत्र के खाब टोला एवं बलुआ ग्राम के बीच नहर के किनारे झाड़ी से एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)।  नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। जिसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई प्रतीत होती है । मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह नौतन थाना क्षेत्र के खाब टोला एवं बलुआ ग्राम के बीच नहर के किनारे झाड़ी से एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है।

घटना स्थल पर उमड़ी भीड़,                   (फोटो : मोहन सिंह)

जिसके गर्दन पर रस्सी का निशान है और शव के बगल में कपड़े की एक रस्सी बरामद की गई है । इससे प्रतीत होता है कि युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच अस्पताल बेतिया भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। नौतन थाना अध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि युवक की कहीं और हत्या कर यहां लाकर फेंक दिया गया है।

Recent Post