28 लाभुकों को साल ओढ़ाकर उनके मकान की प्रतिकात्मक चाभी के साथ अंतिम किस्त के तीस तीस हजार का सौंपा अनुदान
28 लाभुकों को अंतिम किस्त के साथ 57 को सौंपा गया द्वितीय किस्त का एक- एक लाख के भुगतान की स्वीकृति वाला डीबीटीएल पेमेंट्स-प्रपत्र
महापौर के द्वारा निगम के विभिन्न वार्डों के कुल 85 लाभुक परिवारों के बीच 65.40 लाख की रकम का किया गया वितरण
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 28 लाभुकों का मकान तैयार हो जाने पर इनको प्रतिकात्मक रूप में उनके मकान की चाभी और अंतिम किस्त सौंपा गया।
इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि खुद का भी पक्का छतदार मकान का सपना पाले गरीबों के लिए “सबके लिए आवास” योजना एक प्रकार से सरकारी वरदान है। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि अपने नगर निगम क्षेत्र के एक भी गरीब का मकान कच्चा नहीं रहने देना हमारा संकल्प है। इसको लेकर जनता को उसका वाजिब हक दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। वे बुधवार को नगर निगम के महापौर कक्ष में ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ योजना के चौथे किस्त मद में तीस तीस हजार रूपये भुगतान का कागजात 28 लाभुकगण यथा मो. सलाउद्दीन खान, मो. सरफराज खान, अरमान अली, भिखम यादव, ओजैर अहमद, रामप्रवेश ठाकुर, भरत प्रसाद, हजरा खातून, गीता देवी, अब्दुल सलाम, राजेश्वर ठाकुर, मो. सरफुदीन अंसारी, सजादा खातून, जीतेन्द्र कुमार शर्मा, शर्मीला देवी, समसून नेशा, शबनम अब्दुल्लाह, बेबी देवी, तबस्सुम नेशा,मो. कलाम आदि को सौंपने के बाद बोल रहीं थीं।
इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया के हाथों दूसरी किस्त कुल 57 लाभुकों को एक-एक लाख का अंशदान दिया गया है। जिसमें नगर निगम के विभिन्न वार्डों की लाभुकों में शांति देवी, लीची देवी, रामकली देवी, वाकू साह, पनवा देवी, दिलीप यादव, मोह० एकराम, नंदन यादव, सुनैना देवी, बेगम खातून, सुमित्रा देवी, मो० सलीम मियां, जरीना हकतुम, मालती देवी, सुबोध राम, आशा देवी, शोभा देवी, नथुनी महतो, अध्या महतो, द्रौपदी देवी, राजेंद्र कुमार, प्रमोद शर्मा, शामू राम, लालन पटेल, सहजादी बेगम, संध्या देवी, मो० महरूफ अंसारी, ताहिर आलम, अमाना खातून, जैबुन नेशा, मिसरून नेशा, जलेखा खातून, ओमप्रकाश साह, संजय गिरी इत्यादि के नाम शामिल हैं। इस मौके पर मौजूद रहे नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि आज सबके लिए आवास योजना के विभिन्न स्तर के कुल 85 लाभुक परिवारों के बीच 65.40 लाख की रकम का वितरण किया गया है। इस आयोजन के मौके पर सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, मो. शहजाद, अमित कुमार, साहेब अली, मो. तबरेज, जुलम साह, संजय शर्मा, मो. कजाफी, पार्षद मो. जुबेर आदि की भी सहभागिता रही।