AMIT LEKH

Post: पर्यटक सवारी गाड़ी पलटी कई पर्यटक जख्मी वीटीआर भ्रमण दौरान हुई दुर्घटना

पर्यटक सवारी गाड़ी पलटी कई पर्यटक जख्मी वीटीआर भ्रमण दौरान हुई दुर्घटना

गाड़ी की मशीनरी फेल होने से हुई दुर्घटना

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। वीटीआर वन प्रमंडल 2 के वन क्षेत्र में पर्यटकों से भरी घुमन्तु गाड़ी पलट गई जिसमें कई पर्यटकों के घायल होने की खबर है। बतादें, बुधवार की शाम पर्यटकों से भरी गाड़ी मशनरी फेल हो जाने की वजह से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।जिसमें अलग-अलग क्षेत्र से आए  6 पर्यटक सहित ड्राइवर और गाइड जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जंगल सफारी के क्रम में अंतिम गाड़ी से जंगल भ्रमण से लौटने के क्रम में बरवामाथी क्षेत्र में तकनीकी कारणों से गाड़ी  अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें गाड़ी में सवार कोलकाता से आए पर्यटक तीर्थाधर पति तपोवृता चक्रवर्ती, तपोवृता चक्रवर्ती पिता वृत चक्रवर्ती उम्र 30 साल,मयूर ऐश रंजन उम्र 39 वर्ष मोतिहारी निवासी, सूची कुमारी पति मयूर रंजन मोतिहारी, आदर्श श्रीवास्तव और उनकी पत्नी निहारिका देवी गोरखपुर निवासी जख्मी हो गए। ड्राइवर की कुशलता से गाड़ी नियंत्रण में कर लिया गया बावजूद इसके सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई है। सभी का प्राथमिक उपचार वाल्मीकिनगर सीएससी में किया गया है इस बात की जानकारी डॉक्टर संजय सिंह ने देते हुए बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य है।जरूरत है सफारी के दौरान वनक्षेत्र के कच्चे रास्ते पर सावधानी बरतने की।

Comments are closed.

Recent Post