बीजेपी कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर
राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का किया पुतला दहन
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। संसद में सभापति सह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के समर्थन में बीजेपी उतर आई है। नाराज़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिहार के बगहा में बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क एनएच 727 किनारे राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का पुतला दहन किया।
दरअसल संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभापति के समर्थन में विरोध प्रदर्शन भी किया। भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला भी दहन किया। इस दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने सड़क पर उतर कर आक्रोश मार्च भी किया ।