AMIT LEKH

Post: किराना दुकान में लगी आग

किराना दुकान में लगी आग

छ: लाख का किराना सामान जलकर हुआ खाक

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,अनुमंडल ब्यूरो

अमिट लेख

त्रिवेणीगंज(सुपौल) : अनुमंडल क्षेत्र के महेशुआ पंचायत अंतर्गत ईदगाह चौक पर एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई। अगलगी में नकद सहित करीब 6 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। घटना बुधवार की देर रात्रि की बताई जा रही है। आग इतनी भयानक थी कि ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू  पाया। अचानक आग की लपटों को देख भगदड़ मच गई। जानकारी के अनुसार ईदगाह चौक पर मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के जयपुरा वार्ड -1 निवासी मुकेश कुमार का किराने की दुकान है। उन्होंने बताया कि सबकुछ जलकर खाक हो गया है। दुकान में नगद 20 हजार रुपये सहित 10 पैकेट चीनी,10 कार्टून रिफाइन ,15 कार्टून महात्मा तेल,10 कार्टून बिस्किट,30 पैकेट चावल,8 पैकेट मैदा,3 पैकेट मसूर दाल,5 पैकेट मिर्च,4 पैकेट चना दाल,5 पैकेट चना,3 पैकेट बेसन,5 पैकेट प्याज आदि लगभग 6 लाख से ज्यादा का सामान जल गया।

दुकानदार व लोगों की अनुसार आग लगने का कारण अचानक बताया जा रहा है। घटना को लेकर थाना व अंचल में आवेदन दिया गया है। घटना से दुकानदार के परिवार में मातम छाया हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अग्नि पीड़ित किराने की दुकान से ही परिवार का भरण पोषण करते है। स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से दिये जाने वाले उचित मुआवजे की मांग की है। त्रिवेणीगंज अंचला अधिकारी दिनेश प्रसाद ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मौखिक रूप से भी दी है। संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी से अगलगी की घटना की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। जांचोपरांत पीड़ित परिवार को मुआवजा के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post