AMIT LEKH

Post: राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर सड़क किनारे दोनों साईड सब्जी विक्रेताओं के दुकान लोगों के लिए साबित हो रहा जानलेवा

राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर सड़क किनारे दोनों साईड सब्जी विक्रेताओं के दुकान लोगों के लिए साबित हो रहा जानलेवा

अवैध सब्जी बाजार में तेज रफ्तार वाहन ने एक महिला को मारी टक्कर,घायल

न्यूज़ डेस्क,पूर्वी चंपारण

इमरोज आलम

अमिट लेख

सुगौली (संवाददाता) : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर सुगौली नगर के समिप सब्जी दुकान पर सब्जी खरीदने के लिए प्रत्येक दिन सैकडो के संख्या मे लोग आते है। इस मार्ग से प्रत्येक दिन हजारों वाहन मालवाहक बड़ी छोटी वाहन यहां से गुजरता है।फल स्वरुप आए दिन यहां सड़क दुर्घटना हो रहा है। जहां लोग दुर्घटना के चपेट में आ रहे हैं। यहां बता दे कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी बेचने के लिए भारी संख्या में लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के दोनों साइड सब्जी की दुकान लगाकर बैठते हैं । ताजा सब्जी लेने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग राजमार्ग पर आते हैं नतीजा इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को भेंट चढ़ जा रहे है। इसी क्रम में गुरुवार को भी नगर के वार्ड संख्या छ की एक महिला को तेज गति वाहन के चपेट मे आ गई।घटना के बाद ग्रामीण गंभीर रूप से घायल महिला को सीएसी उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सक बेहतर उपचार के लिए मोतिहारी भेज दिया। ।घटना की सूचना पर एसआई राम गुलाम यादव सीएसी पहुंच कर घटना का जायजा लिया।आपको बता दूं कि इसके पूर्व में भी सुकुल पाकड़ के बेलवतिया का एक तेरह वर्षीय बालक की मौत उसी जगह सब्जी विक्रेताओं के जाम लगने के कारण दुर्घटना पर ही मौत हो गया था।

Recent Post