भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी एवं राहुल गांधी का किया पुतला दहन
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : संसद परिसर में उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने पर भाजपा मोतिहारी द्वारा गाँधी चौक पर तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी एवं राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। इस घटना को लेकर जिला प्रभारी वरुण सिंह ने कहा कि संवैधानिक पद पर विराजमान उपराष्ट्रपति का संसद भवन में इस तरह का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री सिंह ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल करने के लिए तृणमूल सांसद की आलोचना करते हुए कहा कि यह घटना शर्मनाक और हास्यास्पद है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना की वीडियोग्राफी कर रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा से संस्पेंड किए जाने के बाद मंगलवार को विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करते दिखे थे। पुतला दहन में जिला महामंत्री द्वय योगेन्द्र प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, आईटी सेल प्रभारी पंकज सिन्हा, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा राजकिशोर कुशवाहा, जिला मंत्री विनोद कुशवाहा, उत्तरी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष राजू वर्मा, कुंदन शुक्ला, सुनील शर्मा, राजेश्वर यादव, राजू सिंह, निखिल राज, शशांक शेखर, शिवम मिश्रा, चंदन सिंह, छोटू कुमार, पिंटू तिवारी, आशीष सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।