आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए लाना होगा आधार व राशन कार्ड
न्यूज़ डेस्क,भोजपुर
अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)
अमिट लेख
भोजपुर । भोजपुर जिले के कोइलवर नगर पंचायत में आज शुक्रवार को आयुष्मान भारत कार्ड शिविर लगाया जायेगा। नगर पंचायत स्थित आयुष्मान भारत कार्ड शिविर में हिस्सा लेकर पात्र लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। नगर पंचायत कोइलवर के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने बताया कि आयुष्मान कार्ड लोगों की बीमारियों में वरदान साबित हो रहा है। इस लाभ को जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य को लेकर आज शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में एक शिविर का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को 12 बजे से आप सभी लोग नगर पंचायत कार्यालय में आकर आयुष्मान कार्ड बनवाकर इसका लाभ ले सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर कार्यालय आना होगा।