मोबाइल झपट मार गिरोह की शिकार हुई लड़की की मौत पटना पीएमसीएच में हो गई है
न्यूज़ डेस्क, पाटलिपुत्र बिहार
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी। बीते दिनों सुगौली स्टेशन पर मोबाइल झपट मार गिरोह की शिकार हुई लड़की की मौत पटना पीएमसीएच में हो गई है। बताते चले की मृतक फलनवा थाना क्षेत्र के मसिनाडिह उच्चीडिह गांव निवासी प्रमोद पाण्डेय की इकलौती पुत्री सलोनी कुमारी है। जो रक्सौल मेहसी डेमो सवारी गाड़ी से पुलिस भर्ति की परीक्षा देने जा रही थी। सुगौली मे मोबाईल झपटमारो ने मोबाईल झपटते हुये लड़की को ट्रेन से निचे गिरा दिया था। जिससे उक्त लड़की का एक हाथ और पैर कट कट गया। प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार के बाद सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ति कराया था लेकिन स्थति खराब होने के कारण बेहतर इलाज के लिये पटना भेजा गया था जहा आज सलोनी कुमार अपनी जिन्दगी की जंग हार गई।