AMIT LEKH

Post: कोहरे का कहर , हाइवा ने बैलगाड़ी को ठोका

कोहरे का कहर , हाइवा ने बैलगाड़ी को ठोका

वृद्ध और दो बैलों की मौत

लोगों ने जमकर काटा बवाल

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : पूर्वी चम्पारण जिला में  रफ्तार का कहर अक्सर देखने को मिलता रहता है। वहीं ठंड के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसों में बढ़ोतरी हुई है। एक बार फिर मोतिहारी में कोहरे का कहर देखने को मिला है। कोहरे के कारण हाइवा ट्रक और बास लदी बैल गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हुआ। टक्कर में एक वृद्ध की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में बैल गाड़ी पलटने से दोनों बैलों की भी मौत घटना स्थल पर हो गयी। वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया।

घटना की सूचना मिलने  पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। वहीं घायल का इलाज जारी है। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने बैलों के शव को भी कब्जे में ले लिया है। दरअसल, घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अग्रवाल मशान चौक के पास का है। जहां थाना क्षेत्र के मसहा गांव निवासी किसान हाकिम प्रसाद बास बेचने शहर जा रहा था कि हाईवा ने बांस लदी बैलगाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दिया। घटनास्थल पर हीं  दो बैल व बैल चालक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़ीदयाल- मोतिहारी पथ को जाम कर हंगामा किया है। घटना कि सुचना पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने आक्रोशितो को सनझा बुझाकर जाम को हटया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Recent Post