कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर हुआ बैठक
न्यूज़ डेस्क,पूर्वी चंपारण
पप्पू ठाकुर (अनुमंडल ब्यूरो)
अमिट लेख
ढाका । पाँचवीं बार 151 कन्याओं का सामूहिक विवाह ‘’ एक विवाह ऐसा भी’’ रविवार को बैठक आयोजित किया गया है। उक्त बातें पवन जायसवाल विधायक ढाका सह प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार ने मोतिहारी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। श्री जायसवाल ने कहा कि 2010 में निर्दलीय विधायक बनने के बाद मेरे मन में जिज्ञासा था कि समाज सेवा के क्षेत्र में कुछ अलग करना चाहिए और राज्य में पहली बार सामूहिक विवाह के प्रचलन की शुरुआत ढाका की धरती से शुरू किया तथा 2011-2015 के बीच चार आयोजनों में 375 कन्याओं की शादी कराकर आर्थिक बोझ से दबे हुए परिवारों को राहत देने का एक छोटा सा प्रयास किया गया।जिसके बाद चम्पारण के आधा दर्जन से ज़्यादा प्रखंडो तथा कई ज़िलों में सामूहिक विवाह का आयोजन सामाजिक संस्थाओं, प्रबुद्ध लोगों द्वारा किया जाता रहा है। पुन: 2020 के नवम्बर में विधायक बनने का सौभाग्य मिला पर दो वर्षों तक कोविड -19 के कारण सामूहिक विवाह नहीं हो पाया इसलिए तीन वर्षों की संख्या का ख़्याल करते इस बार 151 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है।श्री जायसवाल ने कहा कि सामूहिक विवाह हेतू आवेदन फार्म ढाका, घोडासहन के साथ मोतिहारी में निर्धारित स्थलों पर उपलब्ध है , मो० न० – 9955963663 पर फ़ोन कर वाट्सप पर मँगवाया जा सकता है ।आवेदन 31 जनवरी 2024 तक ही प्राप्त किया जाएगा, वर-वधू का चयन “पहले आओ -पहले पाओ” के तर्ज़ पर किया जाना है।