AMIT LEKH

Post: अब बीस और नाइटविजन सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा नगर निगम : गरिमा

अब बीस और नाइटविजन सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा नगर निगम : गरिमा

डीआईजी के निर्देश पर एसपी द्वारा जगह चिन्हित करते हुए ने जारी किया है नगर निगम के लिए आदेश अनुपालन का पत्र

यूनीपोल के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र में सीसीटीवी लगवाने वाली पुणे की कंपनी के निदेशक के साथ मीटिंग में महापौर ने जारी किया निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया
ने कहा कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में कानून व्यवस्था की निगरानी में तीसरी आंख की भागीदारी और बढ़ेगी। इस कार्य के लिए यूनीपोल के माध्यम से पूर्व से विभिन्न मुख्य स्थानों पर 44 नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे निःशुल्क लगाने और संचालित करने वाली पुणे की विज्ञापन कंपनी ‘एम एडकॉम’ को इसकी जिम्मेदारी दी गई है, जो वर्षो से पुलिस लाइन से संचालित हो रही है।

फोटो : मोहन सिंह

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके लिए चंपारण रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने आदेश निर्गत किया है। उक्त आदेश के आलोक में पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश के द्वारा नगर निगम को 44 कैमरे के बाद अब 20 और नए स्थानों को चिन्हित करते हुए कैमरे लगवाने के पत्र भेजने की जानकारी महापौर ने दी है। जिसका त्वरित अनुपालन करने का निर्देश नगर निगम महापौर की ओर से अधिकृत एजेंसी ‘एम एडकॉम’ पुणे के निदेशक विनोद चौधरी के साथ नगर निगम के आयुक्त को भी दिया गया है। नगर निगम क्षेत्र के बाजार समिति गेट, अकबरपुर गुमटी के पास, नौतन रोड में बसवरिया पेट्रोल पंप के पास, संतघाट पुल के आगे चौक पर, आशा इंटरनेशनल स्कूल के पास, लाल बाजार मुख्य चौराहे के पास, मीना बाजार में पूजा वस्त्रालय के सामने, महाराजा स्टेडियम गेट पर, जीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड गेट पर, कोतवाली चौक, इंदिरा चौक, द्वारदेवी चौक, नजरबाग चौक, इमली चौक, सोआ बाबू चौक, एमजेके कॉलेज पूर्वी गेट और दक्षिणी गेट, पीपल चौक, भोला एमपी चौक, बस स्टैंड गेट पर नाइट विजन सीसीटीटी कैमरों का शीघ्र ही लग जाना सुनिश्चित हो गया है। महापौर ने कहा कि 44 कैमरों के बाद 20 और नये आधुनिक कैमरे लग जाने से शहर के नागरिकों की सुरक्षा में और वृद्धि होगी।

Recent Post