AMIT LEKH

Post: इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी और नेपाल एपीएफ के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन

इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी और नेपाल एपीएफ के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन

हमारे बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

एसएसबी ने नेपाल एपीएफ को 2-0 से हराया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

–  अमिट लेख

बगहा। इंडो नेपाल सीमा पर स्थित नदी घाटी योजना उच्चतर महा विद्यालय के खेल मैदान में एसएसबी 21वीं बटालियन और नेपाल एपीएफ के बीच मैत्रीपूर्ण बॉलीबॉल मैच का आयोजन तालमेल बनाए रखने को लेकर किया गया। अवसर पर बगहा 21 वीं बटालियन के कमांडेंट श्रीप्रकाश,गंडक बराज बी कंपनी के सहायक कमांडेंट विवेक सिंह डांगी, सहायक कमांडेंट रूषिकेश, नेपाल एपीएफ के सहायक उप निरीक्षक सुरेश केसी, निरीक्षक पदम बहादुर सोलामी समेत बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

फोटो : नसीम खान क्या

इस प्रतियोगिता में 21वीं बटालियन ने नेपाल एपीएफ को 2-0 से हराकर विजयता रही । एसएसबी टीम का नेतृत्व एएसआई लोबराम ने किया तो वही नेपाल एपीएफ टीम का नेतृत्व राम प्रसाद रीमाल ने किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कमांडेंट श्रीप्रकाश ने कहा कि खेल एक दूसरे को नजदीक लाने का जरिया होता है। हार जीत कोई मायने नहीं रखता। खेल को खेल की भावना से ही खेलना खेल का असली स्वरूप होता है। टीम कोई भी हो हार और जीत सबके साथ होता रहता है। खेल समापन पर कमांडेंट श्रीप्रकाश ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मान किया।

Recent Post