हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
अपराधियों ने बुधवार की सुबह बीच चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी
न्यूज़ डेस्क, पाटलिपुत्र
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मुजफ्फरपुर। युवक की हत्या का मामला सामने आया है। अपराधियों ने बुधवार की सुबह बीच चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। परिजनों ने पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। मृतक की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामराजी मोहल्ला निवासी अफरोज खत्री के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार मृतक के भाई का रामबाग चौक पर मटन की दुकान है। अफरोज खत्री का रोज इस दुकान में आना-जाना होता था। रोज की तरह बुधवार की सुबह दुकान आ रहा था, इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई। जब तक लोग समझ पाते अपराधी मौके से फरार हो चुका था।