AMIT LEKH

Post: सुगौली स्टेशन पर सलोनी कुमारी के मोबाईल छिनतई में शामिल तीन लोगो को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुगौली स्टेशन पर सलोनी कुमारी के मोबाईल छिनतई में शामिल तीन लोगो को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार

हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

गिरफ्तार अपराधियो से पुलिस ने बरामद किया सलोनी का मोबाईल

अपराधियों ने बुधवार की सुबह बीच चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी

न्यूज़ डेस्क, पाटलिपुत्र

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख

मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिला के सुगौली स्टेशन पर दारोगा बहाली के परीक्षा में शामिल होने जा रहे युवती सलोनी कुमारी से झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने मोबाइल छिनतई की वारदात को अंजाम दिया था। वही इस घटना में सलोनी कुमारी ने ट्रेन से गिरकर अपना एक हाथ और एक पैर गंवा दिया। जिसके बाद उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना के पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया है। लेकिन वे अपनी जिंदगी से जंग हार गई। सलोनी कुमारी की मौत उपचार के दौरान हो गई। हालांकि मोबाईल छिनतई घटना का राजकीय रेल पुलिस ने उद्भेदन कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही छिनतई का मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है। पहला गिरफ्तार अभियुक्त मे पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के पारसा पूरबारी टोला निवासी सजावल गिरी के पुत्र रंजीत कुमार गिरी उम्र 19 साल शामिल हैं। दूसरा अभियुक्त पूर्वी चम्पारण जिलें के सुगौली थाना क्षेत्र के नया टोला बंगरा गुमटी के निवासी जुनाव अली के पुत्र शौकत अली उर्फ झुन्ना। वहीं तीसरा अभियुक्त पूर्वी चम्पारण के सुगौली थाना क्षेत्र के नया टोला बंगरा गुमटी के निवासी नज्जू मियाँ के पुत्र जबरेज आलम उम्र 30 वर्ष गिरफ्तार कर लिया गया।

Recent Post