AMIT LEKH

Post: मोतिहारी की अप्पी साइक्लिंग के खेलो इंडिया यूथ गेम में हुई चयनित, जिलावासियो खुशी

मोतिहारी की अप्पी साइक्लिंग के खेलो इंडिया यूथ गेम में हुई चयनित, जिलावासियो खुशी

हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

चेन्नई में होने वाली प्रतियोगिता में लेगी अप्पी भाग

न्यूज़ डेस्क, पाटलिपुत्र

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख

मोतिहारी। जिला की साइक्लिंग खिलाड़ी अप्पी कुमारी का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए हुआ है। वह वर्ष 2024 में चेन्नई में होने वाले दो दिवसीय (27-28 जनवरी) खेलो इंडिया यूथ गेम में बिहार टीम के तरफ से अपनी प्रतिभा दिखाएगी।
प्रतियोगिता के लिए घोषित बिहार टीम में एकमात्र बालिका खिलाड़ी के रूप में अप्पी का चयन हुआ है। चार खिलाड़ियों वाले बिहार टीम में बालक वर्ग से तीन खिलाड़ी व बालिका वर्ग में जिले के बंजरिया प्रखंड अंतर्गत चैलाहां पड़रिया गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी नगीना राय व पानमती देवी की पोती और विनोद राय व राबड़ी देवी की पुत्री अप्पी का चयन हुआ है। अप्पी जिला साइक्लिंग संघ की जूनियर वर्ग की होनहार खिलाड़ी है। जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार ने अप्पी के चयन पर उम्मीद जताते विश्वास व्यक्त किया है कि जल्द ही जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता अपने नाम करेंगे और बिहार सहित पूर्वी चम्पारण का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेंगे। संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा के हवाले से मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए अप्पी कुमारी के चयन ने जिले की खेल प्रतिभा को एक बार फिर से साबित किया है कि जिले की धरती प्रतिभाशाली धरती है। उन्होंने कहा कि अप्पी के चयन का अक्टूबर में पटना में हुए खेलो इंडिया जोनल चैंपियनशिप (महिला) के जूनियर वर्ग में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम करने के कारण हुआ है। उसने प्रतियोगिता में शामिल देश के टॉप सेंटर से प्रशिक्षण लेने व अप्पी स्थानीय एमजेके गर्ल्स इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा है। चयन पर संघ के मुख्य संरक्षक व मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक रणवीर सिंह, संरक्षक व एसएनएस विद्यापीठ के चेयरमैन आलोक शर्मा, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र बाबा, संयुक्त सचिव अशोक मेहरा, संरक्षक राजेश कुमार व अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सहित संघ के सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन करने को हौसला बढ़ाया है।

Recent Post