AMIT LEKH

Post: बेतिया पुलिस को मिली सफलता, तीन तस्करों को 10 किलोग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार

बेतिया पुलिस को मिली सफलता, तीन तस्करों को 10 किलोग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार

जिसकी कीमत 2 करोड़ रूपया गई है आंकी

न्यूज़ डेस्क,पश्चिम चंपारण

स्थानीय संपादक

अमिट लेख

बेतिया(मोहन सिंह)  : मनुआपुल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 10 किलो चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके पास से जो मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल भी बरामद किया है उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश जी ने बताया कि बुधवार की शाम को गुप्त सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति मादक पदार्थ को लेकर नेपाल से चनपटिया होते हुए छावनी आने वाले हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी हेतु मनुआपुल ओ०पी०, प्रभारी के नेतृत्व में एक दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्त करते हुए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।

उक्त छापेमारी टीम द्वारा मनुआपुल ओ०पी, क्षेत्र अन्तर्गत चनपटिया रोड में मेहदियावारी स्थित महेशदन्त झा के आम के बगीचे के पास से तीन व्यक्ति को दो संदिग्ध मोटरसाईकिल के साथ पकडा गया जिन्हें प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष विधिवत जांच करते हुए दोनो मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों के पास से अलग-अलग दस-दस पैकेट में रखा कुल दस किलो चरस बरामद किया गया जिसे विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया जिसका अनुमानित मुल्य लगभग दो करोड़ रूपया बताया गया। पकडाये व्यक्तियों से नाम पता पुछने पर अपना नाम क्रमशः 1. कासिम आलम, उम्र 19 वर्ष कैमुद्दीन मिया, सा०-मेहदियावारी, थाना-मनुवापुल ओ० पी० 2. बलिस्टर मिया, उम्र 62 वर्ष, पे० स्व सुखारी मिया, सा०-भौरा, थाना-बलथर तथा 3. अब्दुलगनी मिया, उम्र 40 वर्ष पे०-फजल मिया, सा०-सकरौल, थाना-इनरवा सभी जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया बताये। पुलिस ने उनके पास से दो मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल भी बरामद किया है । इस संबंध में मनुआपुल ओ० पी० (बेतिया मुफ्फसिल थाना) कांड सं0-830/2023, दिनांक-27.12.2023, धारा 414 भा०द०वि० एवं 8/20 (6) (II) (C),23(C).29 NDPS Act अंकित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। छापामारी दल में मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन, तकनीकी सेल प्रभारी  पुनि धनंजय कुमार, दरोगा निर्भय कुमार,  कमलेश कुमार आदि शामिल थे।

Recent Post