मौके पर हुई मौत
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : पूर्वी चम्पारण चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बनझूला गांव के निकट एनएच 28 पर गुरुवार को शौच के उपरांत घर लौट रहे एक वृद्ध व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिससे वृद्ध व्यक्ति की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। मौत से गुस्साए लोगों ने एनएच 28 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया, जिससे गाड़ियों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गई। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एसआई आनंद कुमार व गणमान्य लोगों के पहल पर गुस्साए लोग शांत हुए तब जाकर आवागमन सुचारू हुआ। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मृतक की पहचान बनझुला गांव वार्ड पांच निवासी हरेंद्र भगत के रूप में बताई गई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की सुबह शौच के उपरांत घर जाने के लिए एनएच 28 पार करने के क्रम में मोतिहारी से चकिया के तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार फरार हो गया। ठोकर इतनी भयानक थी कि शव के चीथड़े उड़ गए व मौके पर हीं मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में अचानक हुई मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक अपने पीछे पत्नी, विवाहित तीन लड़का व दो लड़की से भरा पूरा परिवार अपने पीछे छोड़ गया।