विधानसभा ईकाई युवा कांग्रेस का मना 138वां वर्षगाठ
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : स्थापना दिवस के मौके पर विधानसभा ईकाई युवा कांग्रेस ने स्थापना दिवस केक काट 138 वाँ वर्षगांठ मनाया साथ ही भारत में बढ़ रहे युवा बेरोजगारी महंगाई पर अपने स्थानीय भाजपा विधायक और भाजपा सांसद के घेराव करने की तैयारी के संबंध में चर्चा किया गया। मौके पर युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता आशिक जमाल में कहा की दस साल से यहा भाजपा का विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद जीत रहे है लेकिन आज भी मोतिहारी का चीनी मिल बंद पड़ा हुआ है वही युवा कांग्रेस चकिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चकिया आज सबसे बड़ी समस्या बाजार के जाम से जूझ रहा है अभी तक ओवरब्रिज का कोई बात स्थानीय भाजपा विधायक के द्वारा कोई कदम अभी तक नही उठाया गया आज चकिया से रोज हजारों युवा, किसान, मजदूर दूसरे राज्य के लिए पलायन करने पर मजबूर है लेकिन अभी तक भाजपा विधायक या भाजपा सांसद अपनी चुप्पी नही तोड़ी है, लेकिन अब बहुत हुआ युवा कांग्रेस के साथी इनकी चुप्पी तोरवाएगी या तो इस साल के चुनाव में बदलाव लेकर आएगी। युवा कांग्रेस के साथी सब ने रोजगार दो या गद्दी छोड़ो यही संकल्प के साथ सभी युवा कांग्रेस के साथी ने अपनी आवाज बुलंद करने का शपथ लिया। साथ ही पिपरा विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आशिक जमाल के द्वारा नए कमिटी का विस्तार किया गया, जिसमें विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर विकाश कु. यादव, आदित्य कुमार, साहिल आदित्य महासचिव विकाश कु. सहनी, मिंटू कुमार, सचिव संदीप कुमार, सनी देवल कुमार, को बनाया गया। मौके पर, युवा कांग्रेस चकिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव,कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर, एनएसयूआई प्रदेश सचिव सन्नी कुमार, आईटीसेल जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, एनएसयूआई प्रखंड अध्यक्ष गोलू कुमार, हर्ष गुप्ता, अभि यादव, रोहन कुमार, आदित्य सिंह, अभिषेक कुमार, रितेश कुमार, सुभान अली, जयप्रकाश कुमार, विवेक चौरसिया, आयुष कुमार इत्यादि सभी युवा कांग्रेस साथी मौजूद रहे।