दिल्ली में 29 दिसंबर को जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
नीतीश कुमार दिल्ली रवाना
न्यूज़ डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना (विशेष ब्यूरो) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच रहे है। दिल्ली रवाना होने से पहले पटना में जब नीतीश कुमार से मीडिया ने सवाल पूछे तो वह जवाब देने से बचते हुए नजर आए। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष बनने से इनकार किया और कहा की दिल्ली यात्रा नियमित है। पार्टी बैठक को लेकर उन्होंने कहा ये नॉर्मल बैठक है जो हर साल होती है। मीटिंग की परंपरा है। कुछ खास नहीं है। आपको बता दें कि नीतीश कुमार आज शाम राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और अगले ही दिन यानी 29 दिसंबर को जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। इस बैठक में नीतीश अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा फैसला ले सकते है। जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह भी दिल्ली में हैं, जिनके इस्तीफे को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। दिल्ली रवानगी से पहले पटना में नीतीश कुमार ने ललन सिंह के इस्तीफे के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया। वहीं जेडीयू की बैठक को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया आई है, तेजस्वी यादव ने कहा, ‘ललन सिंह, नीतीश कुमार , विजय चौधरी सब बार बार बोल चुके हैं कि ये फर्जी खबरें है। कितनी बार सफाई देंगे ये लोग भाई .. हम लोग तो सीएम के साथ खड़े हैं .. हर पार्टी की मीटिंग होती है .. ये सब नर्मल है .. लोगों को तूल देना है तो दे। कोई फर्क नहीं पड़ता है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार रोज गाना गाते है। लालू को चिढ़ाने के लिए .. नीतीश कुमार दरअसल गाना गाते हैं मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो, लालू को चिढ़ाने के लिए .. नीतीश जी दरअसल लालू जी को डरा रहे हैं .. इसलिए बीजेपी की तरफ तांक झांक करते है। लालू जी डर जाते हैं कि मेरे बेटे का क्या होगा ? नीतीश जी गाना गाते है लालू को चिढ़ाकर कि मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो, लेकिन बीजेपी एक चीज साफ करना चाहती है कि अब नीतीश के लिए बीजेपी के सारे खिड़की , दरवाजे , शटर सब बंद है।