माता जानकी के जन्मस्थली जनकपुर से निकला अयोध्या के लिये निकला रथ यात्रा
भक्तों ने किया भव्य स्वागत
न्यूज़ डेस्क,पूर्वी चंपारण
इमरोज आलम
अमिट लेख
सुगौली (संवाददाता) : अयोध्या में श्री राम प्राणप्रतिष्ठा के लिये माता जानकी जन्म स्थली जनकपुर से अयोध्या के लिए निकली रथ यात्रा का सैकड़ो राम भक्तो ने किया भव्य स्वागत ।
इसके साथ ही चेंबर ऑफ कॉमर्स सुगौली अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने पुष्प अर्पित कर जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही रथ के साथ-साथ चल रहे लोगों का भी भव्य स्वागत किया लोगों ने सजी रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा की वही रथ पर लगी मर्यादा श्री पुरुषोत्तम राम की तस्वीर का पूजा की गई। इसके साथ ही पवित्र जल का पूजन किया गया। रथ पहुंचे ही देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमर पड़ी। रथ देखते ही लोग जय श्री राम के नारे लगाने लगे कुछ समय के लिए पूरा क्षेत्र भक्ति में हो गया। लोगों के द्वारा जगह-जगह पर रथ का स्वागत किया गया। इस मौके पर उपस्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सराफ ,अंकुर चौधरी ,अशोक सोनी ,प्रियांशु सराफ, सुरेश मोदी, पैक्स अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद श्याम शर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।