AMIT LEKH

Post: ट्रक ने बाइक सवार रौंदा

ट्रक ने बाइक सवार रौंदा

घटना स्थल पर मौत

ग्रामीणों ने घंटो किया सड़क जाम

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : शहर में गुरूवार की अहले सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की  घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -28 को जाम कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के अवधेश चौक के समीप की है। मृतक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के 50 वर्षीय प्रमोद स्वर्णकार के रूप में हुई है। मृतक अपनी बेटी के घर बंजरिया थाना के अजगरी गांव से बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी बीच ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन भी घटनास्थल पर मुआवजे की मांग को लेकर बैठ गये और एनएच-28 को पूरी तरह जाम कर दिया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया।पुलिस शव का अन्तयपरीक्षण के बाद परिजनों को सौप दिया।

Recent Post