AMIT LEKH

Post: पुलिस को मिली बड़ी सफलता कोढ़ा गैंग का शातिर हुआ गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता कोढ़ा गैंग का शातिर हुआ गिरफ्तार

मोतिहारी में सोने की चैन व रुपये की छिनतई करने वाले कोढा गैंग का शातिर चरस समेत गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : नगर थाना पुलिस ने सोना चैन का छिनतई करने वाले कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्य को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुये पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि नगर थाना क्षेत्र में सोना चैन का छिनतई करने वाले कोढा गैग के सदस्य देखे गये है।सूचना के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई के लिए एएसपी सदर के नेतृत्व में एसएचओ नगर थाना इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी व सशस्त्र बल की टीम ने नगर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच शुरू किया। इसी क्रम में थाना चौक से कस्टम ऑफिस की ओर जाने वाली सड़क से एक मोटरसाइकिल सवार को 1.025 किलो ग्राम मादक पदार्थ चरस के पकड़ा गया। जिसकी पहचान अविनाश कुमार यादव उर्फ अबु यादव, थाना-कोढा, जिला-कटिहार के रूप में हुई। छानबीन में इसका आपराधिक इतिहास सामने आया है। इस पर सासाराम डालमिया नगर थाना कांड संख्या-504/21 (लूट कांड),औरंगाबाद बरुणा थाना कांड संख्या-316/21 (आर्म्स एक्ट) के मामले दर्ज है। पूछ-ताछ के क्रम में पकड़ाए अपराधी ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ नगर एवं छतौनी थानान्तर्गत शहरी क्षेत्रों में सोना चैन एवं रुपये छिनतई की घटना को अंजाम देता है,साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी करता है। इनकी गिरफ्तारी से मोतिहारी नगर थाना कांड संख्या 466/23 सोना चैन छिनतई कांड,मोतिहारी नगर थाना कांड संख्या-467/23 सोना चैन छिनतई कांड,मोतिहारी नगर थाना कांड संख्या-635/23 सोना चैन छिनतई कांड का उद्भेदन किया गया। इस मामले में नगर थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Recent Post