AMIT LEKH

Post: रामनगर पुलिस ने मिनी चुलाई शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन

रामनगर पुलिस ने मिनी चुलाई शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन

महिला समेत दो शराब कारोबारी गिरफ्तार

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। रामनगर में एक बार फिर पुलिस ने मिनी चुलाई शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है वही मौके से महिला समेत दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है । छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित देशी शराब बरामद किया है और अर्द्ध निर्मित शराब की खेप विनष्ट किया गया है ।

दरअसल गुप्त सुचना के आधार पर रामनगर पुलिस ने नगर के रामरेखा नदी तट पर धांगड टोली में सघन छापेमारी की जहां मिनी चुलाई शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ । रामनगर के इस धांगड़ टोली में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार चल रहा था जिसके बाद पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अनन्त राम के नेतृत्व में छापेमारी की गई औऱ हजारों लीटर अर्ध निर्मित शराब बनाने वाले घोल को विनिष्ट भी किया गया एवं शराब बनाने वाले उपकरणों को भी मौके से पुलिस ने जब्त किया है जिसे अपने साथ लेकर पुलिस थाने ले आयी है। मौके से गिरफ्तार महिला व अन्य से पुलिस गहन पूछताछ में जुटी है। बता दें कि रामनगर का धांगड़ टोली गांव रामरेखा नदी तट पर है जहां वर्षों से ऐसे कारोबार चलते हैं लिहाजा पुलिस ने पहले भी कार्रवाई किया है बावजूद इसके बिहार में पूर्ण रूप से बन्द शराबबंदी को तस्कर व कारोबारी अंजाम देने में जुटे हुए हैं आज की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है ।

Recent Post